देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 84 लाख के पार हो गया है. 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार 638 नए केस मिले और 670 लोगों की जान गई. अब तक 84 लाख 11 हजार 724 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
इनमें 5 लाख 20 हजार 773 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 77 लाख 65 हजार 966 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना के संक्रमण से अब तक 1 लाख 24 हजार 985 मरीजों की मौत हो चुकी है.
देश में एक्टिव केसों में एक महीने से लगातार गिरावट आ रही है. इस मामले में भारत अब दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गया है. यहां सिर्फ 4.34% मरीजों का इलाज चल रहा है. 26% के साथ अमेरिका पहले नंबर पर और 11% के साथ फ्रांस दूसरे नंबर पर है. इटली और बेल्जियम भी टॉप-5 देशों में शामिल हो गए हैं.
देश में अब तक 11.40 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में 1-1 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है. देश में हर 10 लाख की आबादी में टेस्टिंग का आंकड़ा भी बढ़कर 81 हजार 883 हो गया है.
दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.73 करोड़ से ज्यादा हो गया है. 3 करोड़ 40 लाख 12 हजार 909 मरीज रिकवर हो चुके हैं. अब तक 12.10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं. फ्रांस में संक्रमण की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। यहां सोमवार को 52 हजार नए संक्रमित सामने आए. लॉकडाउन के बावजूद मामले बढ़ने से सरकार का विरोध तेज हो गया है.