ताजा हलचल

Covid19:देश में 24 घंटे में मिले 43893 नए मरीज और 508 मौतें

0
कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 79 लाख 90 हजार 332 हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 43 हजार 893 लोग संक्रमित हुए. बीते दिन 508 लोगों की जान भी गई. कोरोना से अब तक 1 लाख 20 हजार 10 मरीजों की मौत हो चुकी है.

अच्छी खबर ये है कि अब तक 72 लाख 59 हजार 505 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है. सोमवार को इसमें 28 हजार 132 की कमी आई.

यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 21 सितंबर को सबसे अधिक 28 हजार 653 एक्टिव केस कम हुए थे. फिलहाल 6 लाख 10 हजार 803 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के पांच सबसे संक्रमित देशों में टॉप पर है. भारत में रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है. मतलब हर 100 मरीज में 90 लोग ठीक हो रहे हैं. बेहतर रिकवरी के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है.

यहां का रिकवरी रेट 89.65% और रूस का 74.84% है. सबसे खराब हालत फ्रांस की है. यहां अब तक 9.69% मरीज ही रिकवर हो पाए हैं.

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4.40 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 3 करोड़ 10 लाख 23 हजार 333 लोग रिकवर हो गए हैं. वहीं, 11.67 लाख लोगों की जान जा चुकी है. दुनियाभर में 24 घंटे में 2 लाख 50 हजार 164 मरीज मिले हैं और 3620 की मौत हुई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version