देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बुधवार को 89 लाख के पार हो गए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के के 38,617 नए मामले सामने आए, वहीं 474 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 44,739 लोग ठीक हुए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 8,912,907 मामले हैं.
बताया गया कि कुल मामलों में से 5.11 फीसदी एक्टिव, 93.42 फीसदी डिस्चार्ज और 1.47 फीसदी लोगों की मौत हो गई है.
इसके साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि मंगलवार को 9,37,279 लोगों की सैंपलिंग हुई और अब तक लोगों की 12,74,80,186 जांच हो चुकी है.
Mohfw के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 4,46,805 है, जबकि 83,35,109 लोग डिस्चार्ज या ठीक हो चुके है. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के कारण 1,30,993 लोगों की मौत हो चुकी है.