ताजा हलचल

Covid19: 101 दिन बाद 40 हजार से कम केस, 24 घंटे में गई 488 लोगों की जान

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 79 लाख 46 हजार 429 हो गया है. सोमवार को संक्रमण के 36 हजार 470 नए मामले सामने आए. 101 दिन बाद ऐसा है, जब 40 हजार से कम केस रिपोर्ट हुए हैं. 24 घंटे में 488 लोगों की जान भी गई है.

कोरोना से अब तक 1 लाख 19 हजार 502 मरीजों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि कोरोना के संक्रमण से अब तक 72 लाख 1 हजार 70 लोग रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के 5 सबसे संक्रमित देशों में टॉप पर है.

यहां रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है. मतलब हर 100 मरीज में 90 लोग ठीक हो रहे हैं. बेहतर रिकवरी के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है.

एक्टिव केस के मामले में भी जबरदस्त कमी देखने को मिली है. अभी 6 लाख 25 हजार 857 एक्टिव केस हैं. पिछले एक हफ्ते में रिकॉर्ड 1.18 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं. अभी देश में 6 लाख 55 हजार 935 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. हर रोज औसतन 12 हजार एक्टिव केस घट रहे हैं.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 4 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 11 लाख 59 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 3 करोड़ 19 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं.

पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ हो गई है यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version