देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले कई दिनों से गिरावट देखी जा रही है. कोरोना के कम होते मामलों को देखकर अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी का संकट पूरी तरह से खत्म हो गया है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्सा 95 लाख को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 35,551 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 526 लोगों की मौत हुई है.
नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 95 लाख 34 हजार 964 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 89 लाख 73 हजार 373 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 22 हजार 943 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 38 हजार 648 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11 लाख 11 हजार 698 कोरोना जांच की गई है.