ताजा हलचल

Covid19: देश में 24 घंटे में मिले 31118 नए मरीज- 482 मौतें

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना वायरस से अब तक 94 लाख 62 हजार 810 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सोमवार को 31 हजार 118 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई. 24 घंटे में 41 हजार 985 मरीज ठीक हो गए और 482 की मौत हो गई.

कोरोना से अब तक 88 लाख 89 हजार 585 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 37 हजार 621 मरीजों की मौत हो गई. अभी 4 लाख 35 हजार 603 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस के मामले में दुनिया में भारत का सातवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.35 करोड़ के पार हो गया. 4 करोड़ 39 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 14 लाख 73 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं.

अमेरिका में क्रिसमस के पहले वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है. हेल्थ सेक्रेटरी एलेक्स अजार ने सोमवार को कहा कि फाइजर कंपनी की वैक्सीन को जल्द मंजूरी मिल सकती है. इस बारे में हेल्थ डिपार्टमेंट और एफडीए के अफसरों के बीच बातचीत जारी है. फाइजर का दावा है कि उसकी वैक्सीन 94.1% इफेक्टिव है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version