ताजा हलचल

Covid19: देश में 24 घंटे में मिले 23068 नए मरीज, 336 लोगों की मौत

0
कोरोना

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कुछ दिन से धीमी है, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद खतरा बढ़ गया है. भारत में पिछले 24 घंटे में 23 हजार 67 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. गुरुवार को 24 हजार 661 लोगों की रिकवरी हुई और 336 लोगों ने जान गंवाई.

कोरोना से अब तक कुल 1 करोड़ 1 लाख 46 हजार 846 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 97 लाख 17 हजार 834 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक इस वायरस से 1 लाख 47 हजार 92 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में 2 लाख 81 हजार 919 लोग ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

देशभर में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के 1 लाख 67 हजार केस सामने आए, इनमें से 23% संक्रमित अकेले केरल से थे. जिस केरल को कोविड-19 की रोकथाम को लेकर मॉडल स्टेट माना जा रहा था, अब उसकी साख पर सवाल खड़े होने लगे हैं. राज्य में अब तक 2914 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. ऐसे में संक्रमण का नया दौर बेहद ख़तरनाक साबित हो सकता है.

देश के 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में से 20 में कोरोना से हुई मौत की दर नेशनल एवरेज 1.4% से भी कम हो गई है. 3.2% के साथ पंजाब टॉप पर है. 2.6% के साथ महाराष्ट्र दूसरी पायदान पर है. लक्षद्वीप इकलौता ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है, जहां कोई केस नहीं आया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version