ताजा हलचल

COVID-19: देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी सुस्त-24 घंटे में आए 22,273 नए केस, 251 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ कम जरूर हुआ है लेकिन आंकड़ों में हर दिन इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही इस बात की जानकारी दी है कि कोरोना वैक्सीन जनवरी में किसी भी हफ्ते में आ सकती है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की इस जानकारी के बाद से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है लेकिन संकट अभी कम नहीं हुआ है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 22,273 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 251 लोगों की मौत हुई है.

नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 1 लाख 69 हजार 118 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 97 लाख 40 हजार 108 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 81 हजार 667 एक्टिव केस हैं.

पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 47 हजार 343 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,53,527 कोरोना जांच की गई है.


Exit mobile version