क्या कांग्रेस में शामिल होंगे वरुण गांधी! इस दिग्गज नेता ने दिया ऑफर

लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में हाल में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी लिस्ट में पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है.

इसके बाद यह चर्चाएं जोरों पर हैं कि क्या वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. दरअसल कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रवक्ता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि वरुण गांधी का टिकट इस वजह से कटा क्योंकि उनके नाम के साथ गांधी जुड़ा हुआ है. यही नहीं अधीर रंजन चौधरी ने वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर भी दिया है.

कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वरुण गांधी को अपने उपनाम का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वरुण गांधी को कांग्रेस जॉइन कर लेना चाहिए. उनके पार्टी में आने से हमें खुशी होगी. उन्होंने कहा कि वरुण गांधी एक काबिल नेता हैं और उनकी मौजूदगी पार्टी के लिए उत्साह का काम करेगी.

फिलहाल हर किसी की नजरें वरुण गांधी के अगले कदम पर टिकी हैं. अब तक कांग्रेस के ऑफर को लेकर वरुण गांधी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल होते हैं या नहीं इसको लेकर अंतिम निर्णय भी उन्हीं का होगा. सूत्रों की मानें तो वरुण के कांग्रेस जॉइन करने के बाद पार्टी उन्हें अमेठी या पीलीभीत से ही चुनावी मैदान में उतार सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण गांधी ने बीजेपी की ओर से टिकट न दिए जाने पर अपने करीबियों से कहा है कि उनके साथ छल हुआ है. हालांकि उन्होंने यह नहीं साफ किया है कि आगे वह क्या करने जा रहे हैं. बता दें कि बीजेपी ने सुल्तानपुर ने वरुण गांधी की मां मेनका गांधी को टिकट दिया है.



मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    Related Articles