उत्‍तराखंड

लैंसडौन में हाथी ने हमला कर ली दो लोगों की जान

Advertisement

उत्तराखंड में एक बार फिर हाथी ने हमला कर दिया. जिसमें दो की जान चली गई. बता दे राज्य के लैंसडौन क्षेत्र में यह घटना हुई.

शनिवार की शाम प्रभाग के लालढांग रेंज में नया गांव निवासी 60 वर्षीय धूम सिंह पुत्र राम चरण सिंह तथा 40 वर्षीय अफसरी देवी पत्नी मोलू निवासी लालढांग पर हाथी ने हमला बोल दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है महिला मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी. वही वृद्ध खेत की ओर गए थे.

उसी दौरान हाथी ने उन पर हमला बोल दिया. बता दें कि इस क्षेत्र में हाथियों की बहुत दहशत रहती है. इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाथियों के आतंक रोकने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम यहां गस्त पर रहती है.

Exit mobile version