उत्‍तराखंड

जनरल रावत का अंतिम संस्कार हो रहा था, उधर एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता मना रहे थे महोत्सव : सीएम धामी

सीएम धामी
Advertisement

हल्द्वानी| रविवार को हल्द्वानी के रामलीला मैदान ऊंचापुल में भाजपा जन सुझाव रथों को रवाना करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने अपना एक नायक खोया है. एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में 13 वीर योद्धा मारे गए. पूरा देश शोक में डूबा था.

जनरल बिपिन रावत ने उत्तराखंड के लिए बहुत सपने देखे थे. उनका प्रदेश को आगे बढ़ाने का एक विजन था. जनरल रावत का अंतिम संस्कार हो रहा था, एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता महोत्सव मना रहे थे

सीएम ने कहा कि जिस वक्त जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार हो रहा था, एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता महोत्सव मना रहे थे. सीएम ने कहा कि गोवा में इस दल का चुनावी कार्यक्रम हो रहा था. ऐसा लगता है वे लोग इस देश में उन लोगों का केवल शरीर रहता है, आत्मा कहीं और बसती है. ऐसे लोगों को देश से कोई लेना देना नहीं है.

धामी ने कहा कि सुझाव रथ 29 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुमाऊं में रैली 24 दिसंबर को होगी. इसमें वह हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. धामी ने कहा कि जब उत्तराखंड 25 वर्ष का होगा, उस समय राज्य को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल करना है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी ने 70 जन सुझाव रथ तैयार किए हैं. आज 29 रथों को यहां से विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. देहरादून से 41 रथों को भेजा जाएगा. इनके माध्मय से लोग सुझाव देंगे. उसे दृष्टिपत्र में शामिल किया जाएगा.  इस दौरान शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने भी विचार रखे. 

कार्यक्रम संयोजक ज्योति गैरोला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर जोगेंद्र रौतेला, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश तिवारी, पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट, मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, रवि कुरिया समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Exit mobile version