हरिद्वार में सीएम केजरीवाल का एक और ऐलान, सरकार बनीं तो मुफ्त कराई जाएगी तीर्थ यात्रा

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले दिनों उत्तराखंड के दो दिन के दौरे पर आए थे. आज इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के हरिद्वार में एक दिनी दौरे पर पहुंचे हैं.

देहरादून पहुंचने पर केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके हैं कि राज्य में नई पार्टी को मौका देना चाहिए. दिल्ली की तरह ही यहां की जनता का भी भला हो.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां यह एलान करने आया हूं कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली की तर्ज पर अयोध्या की यात्रा बिल्कुल मुफ्त कराई जाएगी. वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लोगों के लिए करतारपुर साहिब के दर्शन मुफ्त में कराए जाएंगे. हम लोक भी सुधारेंगे और परलोक भी सुधारेंगे.

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा यूनियन के साथ बैठक की. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि 2020 के चुनावों में मैंने दिल्ली में कहा था कि अगर मैंने काम नहीं किया होता तो मुझे वोट न दें. चुनाव से पहले यह कहने की किसी की हिम्मत नहीं है. आज मैं आपसे हमें एक मौका देने के लिए कहता हूं, जिसके बाद आप अन्य पार्टियों को वोट देना बंद कर देंगे.

कहा कि दिल्ली में हमारी जीत में ऑटो चालकों का 70 प्रतिशत योगदान है. दिल्ली के ऑटो वाले मुझे अपना भाई मानते हैं. वह ऑटो वाले हमारे मुरीद हैं. कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हमने ऑटो चालकों के खाते में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए जमा किए.

यहां मैं आप लोगों के रिश्ता बनाने आया हूं, आपको भाई बनाने आया हूं. आपकी सारी समस्याओं की जिम्मेदारी अब मेरी है. इसके बाद उन्होंने पार्टी के प्रचार का पोस्टर एक ऑटो पर लगाया और ऑटो में बैठकर हरिद्वार में निकले. उनके साथ आगामी चुनाव में आप पाटी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) भी शामिल रहे.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles