ताजा हलचल

वॉट्सऐप ला रहा दो नए फीचर, बदलेगा वीडियो भेजने का तरीका- ग्रुप कॉलिंग भी होगी आसान

इंस्टेंट मैसेजिंग वॉट्सऐप अपने ऐप के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसमें ग्रुप कॉल शॉर्टकट्स भी मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने हाल ही में 2.21.19.15 बीटा अपडेट रिलीज़ किया है.

WABetaInfo की रिपोर्ट से पता चला है इस नए फीचर से यूज़र्स को ग्रुप कार्ड के ज़रिए ग्रुप कॉल करने में काफी आसानी हो जाएगी. इस नए अपडेट में वॉइस और वीडियो कॉल शॉर्टकट मिल जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि यूज़र्स जब कॉन्टैक्ट कार्ड देखेंगे तो उन्हें शॉर्टकट दिखाई दे जाएगा. जिन बीटा यूज़र्स को ये फीचर नहीं दिखाई दे रहा है, उन्हें इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा.

इसके अलावा वॉट्सऐप के लेटेस्ट iOS बीटा वर्जन में नया वीडियो कंट्रोल आया है, जो कि पहले से ही एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है.

जल्द वीडियो से जुड़ा फीचर भी आ रहा
WhatsApp ने बीटा एंड्रॉयड 2.21.3.13 के लिए नया फीचर ‘Mute Videos’ पेश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iOS यूजर्स जल्द ही भेजने से पहले वीडियो को म्यूट कर सकेंगे. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फीचर उपलब्ध कराए जाने के लगभग सात महीने बाद iOS बीटा यूज़र्स के लिए इस फीचर को रोल आउट कर दिया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार वॉट्सऐप नए डिजाइन के साथ आईओएस यूज़र्स के लिए फीचर को रोल आउट कर रहा है. ये फीचर अभी डेवलपमेंट की स्टेज में है और वॉट्सऐप ने अभी तक इस फीचर के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Wabetanifo के मुताबिक, वॉट्सऐप म्यूट वीडियो फीचर आखिरकार आईओएस यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा. ‘वॉट्सऐप ने 7 महीने पहले एंड्रॉयड 2.21.3.13 के लिए वॉट्सऐप बीटा पर वीडियो म्यूट करने के लिए एक नया फीचर पेश किया था. Wabetainfo द्वारा लिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, यूज़र्स वीडियो को GIF में बदलने के लिए रिवाइज्ड टॉगल में म्यूट वीडियो ऑप्शन देख सकते हैं.

Exit mobile version