पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से लिया संन्यास

गुरुवार को वेस्टइंडीज टीम के सीमित ओवरों के कप्तान किरोन पोलार्ड ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. 34 साल के पोलार्ड आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.

ऐसे में वे अभी टी20 लीग में खेलते रहेंगे. हालांकि आईपीएल के मौजूदा सीजन में वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. लेकिन ओवरऑल टी20 में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है. वे 11 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. इसके अलावा 300 से अधिक विकेट भी झटके हैं.

कायरन पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज के द्वारा संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने लिखा, मैं सभी सेलेक्टर्स, मैनेजमेंट और विशेष रूप से कोच फिल सिमंस का आभारी हूं कि उन्होंने मुझमें क्षमता देखी और मेरे पूरे करियर में मुझ पर विश्वास जताया.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मुझ पर जो आत्मविश्वास दिखाया वह विशेष रूप से आश्वस्त करने वाला था, क्योंकि मैंने टीम का नेतृत्व करने की चुनौती का सामना करने के लिए कदम बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मैं सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट को विशेष रूप से कप्तान के रूप में मेरे समय के दौरान समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद और प्रशंसा व्यक्त करना चाहता हूं.

करियर में नहीं खेला एक भी टेस्ट
पोलार्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया में एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने अपने देश के लिए 100 से ज्यादा वनडे और टी20 मैच खेले लेकिन उन्हें इस दौरान एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर में प्रदर्शन
पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में वेस्टइंडीज के लिए वनडे में 26.01 की औसत और 94.41 के स्ट्राइक रेट से 2706 रन बनाए. इसी दौरान उन्होंने 55 विकेट भी हासिल किए. वनडे करियर में उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़े. 119 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में उन्होंने 101 मैच में 25.30 के औसत और 135.14 के स्ट्राइक रेट से 1569 रन बनाएष. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े और 28.28 की औसत से 42 विकेट भी अपने नाम किए. पोलार्ड वेस्टइंडीज को दोनों बार टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे.









मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

Topics

More

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles