क्रिकेट

T20 World Cup: श्रीलंका से मिली हार के बाद बाहर हुई ‘डिफेंडिंग चैंपियन’ वेस्टइंडीज, ड्वेन ब्रावो ने की संन्यास पुष्टि

ड्वेन ब्रावो
Advertisement

गुरुवार को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मिली हार के बाद ‘डिफेंडिंग चैंपियन’ वेस्टइंडीज का टी 20 वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया है.

अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हरा दिया. जिसके बाद अपनी हार से निराश वेस्टइंडीज के सुपरस्टार ड्वेन ब्रावो ने संन्यास की पुष्टि की है.

ब्रावो ने गुरुवार को श्रीलंका से अपनी टीम की हार के बाद फेसबुक लाइव शो में पूर्व कप्तान डेरेन सैमी और कमेंटेटर एलेक्स जॉर्डन के साथ बातचीत में अपने संन्यास की बात कही है. उनका कहना है कि ‘मुझे लगता है कि समय आ गया है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है. 18 साल तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के दौरान कुछ उतार-चढ़ाव आए, लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो इतने लंबे समय तक इस क्षेत्र और कैरेबियाई टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं बहुत आभारी हूं.’

बता दें कि श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन बनाए थे. श्रीलंका से मिले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब थी. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 169 रन ही बना सकी.


Exit mobile version