भाजपा से नहीं डरूंगी जब तक जिंदा रहूंगी रॉयल बंगाल टाइगर की तरह रहूंगी: ममता बनर्जी

बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच कई दिनों से घमासान देखा जा रहा है. पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के सियासी हमले के बाद भी दीदी मैदान में जुटी हुई हैं.

मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिले में एक रैली के दौरान ममता ने कहा कि ‘वह कमजोर नहीं हैं जो बीजेपी से डर जाएं, खुद को बंगाल टाइगर बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘जब तक जिंदा रहूंगी, रॉयल बंगाल टाइगर की तरह रहूंगी.’ ममता ने बीजेपी को बाहरी पार्टी बताते हुए बंगाल के लोगों से उसे विदाई देने को कहा.

सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी ने भारत को श्मशान बना दिया है, वे बंगाल को भी ऐसा ही बनाना चाहते हैं। हम ऐसा होने नहीं देंगे। आने वाले दिनों में मां, माटी, मानुष विजयी होगा.

एक ओर बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं. दूसरी ओर ममता बनर्जी भी एक के बाद धड़ाधड़ रैलियां कर बीजेपी को जवाब दे रही हैं. इस बीच ममता बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी बात पर भड़ास निकालते हुए ‘हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कम्मा-कम्मा’ बोलती दिख रही हैं.

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इसी रैली का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles