ताजा हलचल

रांची और बंगाल में आज भी हिंसा जारी, सीएम ममता ने कमिश्नर और एसपी को हटाया

Advertisement

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद आज भी देश के कई शहरों में हिंसा जारी है. झारखंड के रांची, बंगाल के हावड़ा समेत कई शहरों में लोगों ने सड़क पर उतर कर बवाल काटा. बंगाल के हावड़ा में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया.

भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. हावड़ा में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए यहां के पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक को बदल दिया गया है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोला.

उन्होंने कहा है कि बीजेपी का गुनाह लोग क्यों भुगतें? ममता ने सोशल मीडिया पर लिखा- हावड़ा जिले में लगातार दूसरे दिन हिंसा हो रही है. इसके पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं, जो चाहते हैं कि दंगे हों, लेकिन यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क उठी थी. देश के तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में लोग सड़कों पर उतरे, तो कई जगह पथराव हुआ.

उत्तर प्रदेश के 8 शहरों प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, अंबेडकरनगर, हाथरस, अलीगढ़, जालौन में लोगों ने जमकर बवाल किया था. वहीं आज योगी सरकार ने सहारनपुर में दो दंगाइयों के घरों पर बुलडोजर चला दिया है. यह दोनों जेल में बंद हैं.

Exit mobile version