ताजा हलचल

मैं हिंदू हूं, मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो-भाजपा को जवाब देते हुए ममता ने पढ़ा ‘चंडी पाठ’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बीजेपी आरोप लगाती है कि वो मुस्लिमों का तुष्टिकरण करती हैं और हिंदू विरोधी हैं. अपने ऊपर लगे इस आरोप का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में एक रैली में ‘चंडी पाठ’ किया. इसके अलावा वो चंडी मंदिर भी गईं. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हर दिन चंडी पाठ करती हूं. बीजेपी को मेरे साथ हिंदू कार्ड नहीं खेलना चाहिए.

ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं एक हिंदू लड़की भी हूं. मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो. मुझे बताओ, क्या तुम जानते हो कि एक अच्छा हिंदू कैसे हो?’ ममता बनर्जी नंदीग्राम में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं. वो यहां से बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाली हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैंने लोगों की मांग के चलते नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया. मैंने मन बना लिया था कि मैं इस बार या तो सिंगूर से या फिर नंदीग्राम से चुनाव लड़ूंगी. विभाजनकारी राजनीति नंदीग्राम में काम नहीं करेगी.

यदि सिंगूर में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन नहीं हुआ होता, तो नंदीग्राम का आंदोलन जोर नहीं पकड़ता. जो लोग भी मुझे नंदीग्राम में बाहरी बता रहे हैं, वे खुद ही बाहरी हैं. जो लोग साम्प्रदायिकता का सहारा ले रहे हैं, वे नंदीग्राम आंदोलन को बदनाम कर रहे हैं.’

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख इस चर्चित सीट पर अपने पूर्व विश्वस्त सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने जा रही हैं. अधिकारी कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. अधिकारी अक्सर खुद को भूमिपुत्र बताते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर पलटवार करते रहे हैं.

दरअसल, ममता भाजपा पर बाहरी होने का आरोप लगाती रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कुछ लोग 70:30 अनुपात (हिंदू-मुस्लिम आबादी) की बात कर रहे हैं. जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे दोनों समुदायों के लोगों को आपस में लड़ा कर नंदीग्राम के पवित्र आंदोलन के बदनाम कर रहे हैं . नंदीग्राम के लोग मतदान के दिन एक अप्रैल को भाजपा को ‘अप्रैल फूल’ बनाएंगे.’

Exit mobile version