ताजा हलचल

पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

ममता बनर्जी- PIC ANI
Advertisement

कोलकाता| शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का निधन हो गया. असीम बंदोपाध्याय पिछले एक माह से कोरोना से संक्रमित थे और उनका एक निजी अस्‍पताल में डॉक्‍टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा था.

कोरोना से लड़ते हुए असीम बंदोपाध्‍याय की शनिवार सुबह तबीयत काफी ज्‍यादा बिगड़ गई और उनका निधन हो गया. सीएम ममता बनर्जी के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा.

कोलकाता स्थित मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ आलोक राय ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का शनिवार को निधन हो गया है. असीम बंदोपाध्‍याय की कुछ समय पहले अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

डॉ राय ने बताया कि शनिवार की सुबह उनकी तबीयत ज्‍यादा खराब हो गई और उनका निधन हो गया. शनिवार को ही दोपहर बाद असीम बंद्योपाध्याय का कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नीमतला श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Exit mobile version