पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती जारी है. देर शाम तक औपचारिक ऐलान हो जाएगा. इस दफा मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी में था. कांग्रेस गठबंधन ने बड़े बड़े दावे किए थे. लेकिन 8 चरण के चुनाव में जमीन पर गठबंधन के नेताओं का दम कम दिखा. पश्चिम बंगाल की 294 सीटों में से 292 सीटों पर मतदान कराया गया. दो उम्मीदवारों के निधन की वजह से चुनाव निरस्त कर दिए गए थे.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी रुझानों में 200 से ऊपर सीटों पर जीतती दिख रही है लेकिन इस प्रचंड बहुमत के बाद भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद अपनी सीट नहीं बचा पाईं. नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. ममता बनर्जी ने भी नंदीग्राम में अपनी हार स्वीकार कर ली है. हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल में हार गई, नंदीग्राम के नतीजों की कोई चिंता नहीं है.
ममता बनर्जी शाम को जब मीडिया से रूबरू हुईं तब उन्होंने नंदीग्राम में अपनी हार की बात स्वीकार की लेकिन टीएमसी वहां रीकाउंटिंग की मांग कर रही है. कभी ममता के काफी करीबी रहे सुवेंदु अधिकारी के बीजेपी का दामन थामने के बाद ममता बनर्जी ने उन्हें उनकी सीट नंदीग्राम पर चुनौती देने का फैसला किया था. वह सिर्फ नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दोनों नेताओं में बहुत ही कांटे की लड़ाई हुई लेकिन आखिरकार बाजी सुवेंदु के हाथ लगी.
हालांकि, नंदीग्राम के नतीजों को लेकर तब गफलत हो गई जब न्यूज एजेंसी एएनआई ने ममता बनर्जी के 1200 वोटों से जीतने की बात कही थी.