उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदली करवट, इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की आशंका

सांकेतिक फोटो

देहरादून| उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने बदली करवट. मौसम विभाग ने प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक ब्रिकम सिंह ने बताया कि 23 से 26 मई तक के लिए बारिश, गर्जना और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने लोगों से अलर्ट को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है.

कहीं-कहीं बारिश व तेज गर्जना, बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी. जबकि, कहीं-कहीं ओलावृष्टि, झक्कड़ और गर्जना के साथ बिजली चमकने की आशंका है.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड कई जनपदों के अनेक स्थानों में 23 व 26 मई को येलो और 24 व 25 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी में बारिश मुश्किल बढ़ा सकती है.

Exit mobile version