कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिज़ाज, पहाड़ों में बर्फबारी -मैदानों में रिमझिम बारिश

फोटो साभार ANI
Advertisement

देहरादून| उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बदल गया है. पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवाएं शुरू हो गई हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में जहां सर्द हवाएं चल रही हैं, वहीं ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की भी संभावनाएं बनी हुई हैं.

राज्य के 5 ज़िलों में भारी बर्फबारी के आसार हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी और बरसात हो सकती है. आज 2 दिसंबर को भी कई ज़िलों में हल्की से मध्यम बरसात के आसार हैं . तीन ज़िलों के अधिकांश क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है.

नवंबर में राज्य में सामान्य से 86 फ़ीसद कम बारिश हुई है इससे राज्य में सूखी ठंड जारी है. अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल एवं उधम सिंह नगर में नवंबर के महीने में बिल्कुल बारिश नहीं हुई. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में होने वाली बरसात से लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी.

चमोली ज़िले के जोशीमठ, बद्रीनाथ की बात करें या हिमालय में स्थित केदारनाथ मंदिर की, उत्तराखंड में ऊंचाई वाले इलाकों में सर्दियों के मौसम की पहली बर्फबारी गुरुवार को हुई. यही नहीं, पहाड़ी इलाकों में तो कुछ झरनों और धाराओं के जमने तक की तस्वीरें आ गईं. पहाड़ों से नीचे के इलाकों की बात की जाए, तो राज्य में कई जगह हल्की बरसात हुई या रिमझिम होती रही. मौसम विभाग का अनुमान भी कुछ इस तरह का था कि 2 दिसंबर से 7 सितंबर के बीच हल्की बारिश और ऊंची जगहों पर बर्फबारी होगी. बारिश और बर्फ गिरने से प्रदेश में मौसम काफी ठंडा हो गया है.

चमोली ज़िले में नंदा देवी नेशनल पार्क, मस्क डियर पार्क और फूलों की घाटी समेत रुद्रप्रयाग ज़िले में केदारनाथ के करीब बर्फ गिरने की सूचनाएं समाचार एजेंसियों ने दीं. देहरादून स्थित मौसम विभाग के अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि उत्तराखंड की राजधानी समेत राज्य के कई मैदानी हिस्सों में ह​ल्की बारिश होती रही. वैसे मोटे तौर पर आसमान यहां साफ ही रहा.

Exit mobile version