ताजा हलचल

आजम खान के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत, अब रद्द हो सकता है शस्त्र लाइसेंस

सपा नेता आजम खान

जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. अब सपा नेता का शस्त्र लाइसेंस रद्द हो सकता है. यूपी पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है.

रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एसपी) संसार सिंह ने कहा है कि आजम खान और उनकी पत्नी तजीन फातिमा के खिलाफ दर्ज अपराध को देखते हुए उनके शस्त्र का लाइसेंस रद्द करने के लिए हमने एक रिपोर्ट भेजी है. दोनों आरोपियों के नाम पर रिवॉल्वर और राइफल है. आजम खान और उनके परिवार पर करीब 200 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

सपा नेता करीब दो साल से जेल में हैं. हालांकि, रामपुर से उन्हें एक बार फिर जीत मिली है. स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी विजयी हुए हैं. अब्दुल्ला 18 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं.

आजम को जमीन हड़पने के मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है लेकिन अन्य मामलों में उनकी जमानत अर्जी पर अभी फैसला होना है. सपा नेता का आरोप है कि भाजपा सरकार के इशारे पर उनकी जमानत अर्जी पर फैसले में देरी की जा रही है.

गत 8 मार्च को जमीन हड़पने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम को जमानत दी. उनके खिलाफ दो मामलों में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित है. वह फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं. उनके ऊपर भैंस और बकरी की चोरी से लेकर जमीन हथियाने और बिजली चोरी जैसे करीब 90 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूर्व मंत्री और सांसद आजम खान रामपुर सीट से विधानसभा चुनाव मैदान में थे.


Exit mobile version