ताजा हलचल

Bihar Election Result: बीजेपी मुख्यालय पर जश्न, जानिए पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें

0
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत से भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं क्योंकि राज्य में चुनाव परिणामों को लेकर जैसे कयास लगाए जा रहे थे उसके बीच एनडीए के पक्ष में जो रिजल्ट आया है उससे बीजेपी गदगद है और इसको सेलिब्रेट करने के लिए बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है, पीएम मोदी ने भी यहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका आभार जताया साथ ही उत्साह भी बढ़ाया. गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी का प्रदर्शन कयासों से कहीं ज्यादा अच्छा रहा है और एनडीए में शामिल बीजेपी ने बिहार में 74 सीटों पर जीत दर्ज की है, बीजेपी ने जबकि महज 110 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था वहीं JDU को 43 सीटें मिलीं हैं. NDA 125 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब रही, जबकि महागठबंधन 110 सीटों पर सिमटकर रह गया है. बीजेपी मुख्यालय पर जश्न, पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें-
  • पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया कहा कि लोकल चीजों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें तो कोई हमें दबा नहीं पाएगा.
  • पीएम मोदी बोले- चुनाव आते हैं, जाते हैं. जय-पराजय का खेल होता रहा है. कभी ये बैठैगा, कभी वो बैठेगा… लेकिन ये मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता है.
  • देश के युवाओं से मेरा आह्वान है, वो आगे आएं और बीजेपी के माध्यम से देश की सेवा में जुट जाएं. अपने सपनों को साकार करने के लिए, अपने संकल्पों को सिद्ध करने के लिए, कमल को हाथ में लेकर चल पड़ें.
  • ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का दायित्व और बढ़ जाता है. हमें अपनी पार्टी में भीतर के लोकतंत्र को मजबूत बनाएं रखना है. हमें अपनी पार्टी को जीवंत लोकतंत्र का जीता-जागता उदाहरण बनाना है. पार्टी हर
  • कार्यकर्ता और हर नागरिक के लिए अवसरों का एक बेहतरीन मंच बने.
  • दुर्भाग्य से कश्मीर से कन्याकुमारी तक परिवारवादी पार्टियों का जाल लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है. ये देश का युवा भली-भांति जानता है. परिवारों की पार्टियां या परिवारवादी पार्टियां, लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.
  • प्रधानमंत्री मोदी बोले- 21वीं सदी का भारत, एक नए मिजाज का भारत है. न हमें आपदाएं रोक सकती हैं.और न ही बड़ी-बड़ी चुनौतियां. मैं एक नए भारत के उदय को देख रहा हूं. एक ऐसा भारत, जो आत्मविश्वास से भरा हुआ है, जो अपने सामर्थ्य को पहचानता है, जो अपने लक्ष्यों के प्रति सचेत है.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – आज भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो राष्ट्रीय आकांक्षाओं के साथ ही हर क्षेत्र के गौरव को भी उतने ही गर्व के साथ अपने साथ लेकर चलती है. देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा किसी पर है तो वो भाजपा है. दलितों-पीड़ितों-शोषितों की अगर कोई आवाज है, तो वो भाजपा है.
  • आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जिसमें गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं. आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को समझती है, उनके लिए काम कर रही है.
  • देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है. जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गयी है.
  • पीएम मोदी बोले- भाजपा पूर्व में जीती, मणिपुर में कमल का झंडा फहरा दिया. भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में जीती, गुजरात में जीती. भाजपा को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विजय प्राप्त हुई. और भाजपा को दक्षिण में कर्नाटका-तेलंगाना में सफलता मिली.
  • इन चुनाव परिणामों में भाजपा को NDA को अपार जनसमर्थन मिला है. इसके लिए भाजपा, NDA के लाखों कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को जितनी बधाई दूं उतनी कम है. मैं हर कार्यकर्ता और उनके परिवार जनों को हृदय से बधाई देता हूं.
  • पीएम मोदी बोले- कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था. लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं, कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताकत की पहचान करा दी है.
  • पीएम मोदी ने कहा-कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था. लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं, कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताकत की पहचान करा दी है.
  • चुनाव भले ही कुछ सीटों और कुछ क्षेत्रों पर हुआ हो लेकिन कल सुबह से लेकर देर रात तक पूरे देश की नजरें टीवी, सोशल मीडिया और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर थीं. लोकतंत्र के प्रति हम भारतीयों की जो आस्था है उसकी मिशाल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती.-पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने कहा-मैं आज आभार व्यक्त करता हूं महान देश की महान जनता का. मैं आज धन्यवाद अर्पित करता हूं देश के कोटि-कोटि नागरिकों का
  • पीएम मोदी ने मतदान कार्यों में लगे सभी अधिकारियों कर्मियों का आभार व्यक्त किया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version