फारूक अब्दुल्ला बोले, हम गांधी के भारत को वापस लाना चाहते हैं

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला जम्मू में एनसी के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पंजाब में केंद्र सरकार के हालिया बीएसएफ अधिकार क्षेत्र की आलोचना करते हुए कहा कि इस कदम से राज्य में नगालैंड जैसी स्थिति पैदा होना तय है.

केंद्र ने पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पहले की 15 किलोमीटर की सीमा से 50 किलोमीटर के भीतर तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी करने के लिए बल को अधिकृत करने के लिए बीएसएफ अधिनियम में संशोधन किया है. वे इंतजार नहीं करते. वे दूसरों को शामिल किए बिना जो करना चाहते हैं वह करते हैं.

क्या पंजाब पुलिस चीजों को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं थी? इस कदम से नागालैंड जैसी स्थिति पैदा होना तय है जहां बेगुनाह मारे जा रहे हैं. नागालैंड के मोन जिले में चार और पांच दिसंबर को तीन अलग-अलग घटनाओं में कथित तौर पर 14 नागरिक मारे गए थे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति गंभीर है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी” को हटाने के अपने वादे को निभाने में विफल रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि वह समझते हैं हमारे पास इतनी बहुमत है हम कुछ भी कर सकते हैं. अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने पूरे देश को जमींदोज कर दिया है.

अब्दुल्ला ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान की डेमोक्रेसी का ये हाल है. यहां कोई सुनने वाला नहीं बैठा है. वह समझते हैं हमारे पास इतनी बहुमत है हम कुछ भी कर सकते हैं. पूरे देश को जमींदोज कर दिया है.”

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हमने कभी भारत के खिलाफ कोई नारा नहीं लगाया. हमें पाकिस्तानी कहा गया. मुझे खालिस्तानी भी कहा जाता था. उन्होंने यह भी कहा कि हमनें वह नमक नहीं खाया है जिससे हम डर जाएंगे. हम वो लोग नहीं हैं. हम मुकाबला करेंगे आपसे, ईमानदारी से करेंगे.

हमने कभी बंदूक नहीं उठाई, कभी ग्रेनेड नहीं उठाया, कोई पत्थर नहीं मारा, हम (महात्मा) गांधी के रास्ते पर चलते हैं और गांधी के भारत को वापस लाना चाहते हैं. सिर्फ गांधी का हिंदुस्तान, हमनें हिलाक किया है तो गांधी के हिंदुस्तान से किया है, गौडसे के हिलाक से नहीं किया.

हमने कभी फर्क नहीं किया ये हिंदू है, मुसलमान है ये सिख है. क्योंकि पैदा करने वाला ईश्वर है. मुझे नेहरू के खानदान में पैदा किया होता तो मैं आज ब्रहाम्ण होता.

मुख्य समाचार

सीएम धामी से मिले जनप्रतिनिधि और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग

शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास...

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में लैंड स्लाइड, पहाड़ी दरकने से हाइवे बंद-फंसी गाडियां

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लैंड स्लाइड हो गया. पहाड़ी...

पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके से डोली धरती, 4.8 रही तीव्रता

शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप...

सीएम धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन...

Topics

More

    पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके से डोली धरती, 4.8 रही तीव्रता

    शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप...

    सीएम धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन...

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत-8 घायल

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की खबर...

    जानिए कब से शुरू होगी जनगणना, सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

    कोविड-19 के कारण भारत में जनगणना 2020 में नहीं...

    Related Articles