जम्मू के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि पाक के साथ बातचीत के बिना हम शांति से नहीं रह सकते हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए जोर देते हुए कहा कि ”जब तक आप पाकिस्तान से बात नहीं करते, तब तक हम कभी जम्मू-कश्मीर में शांति से नहीं रह सकते.’
अपनी पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती होती तो लोग यहां (जम्मू-कश्मीर में) सियालकोट (पाकिस्तान) से चाय पीने आते.आजादी से पहले लोग ट्रेनों में आते थे.
फारूक ने आगे कहा, ‘मैं आज भी विश्वास के साथ कहता हूं, जब तक आप (भारत) पाकिस्तान से बात नहीं करते और एक-दूसरे के साथ दोस्ती से हाथ नहीं मिलाते, तब तक हम कभी भी शांति से नहीं रह सकते, कभी भी. मुझसे यह बात लिखवा लीजिये.’
इससे पहले बीजेपी पर हमला बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया था कि बीजेपी अगले साल के प्रारम्भ में उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव जीतने के लिए नफरत फैला रही है. अब्दुल्ला ने भाजपा पर उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए नफरत पैदा करने और फूट डालने की राजनीति करने का आरोप लगाया.
उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा, ‘पिछला चुनाव भी बालाकोट (स्ट्राइक) के आधार पर जीता गया था. भाजपा सरकार सत्ता में आई थी. आज, वे वही काम कर रहे हैं. वे उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए जम्मू में भी नफरत फैला रहे हैं.’