करियर

7 अप्रैल को पीएम मोदी छात्रों के साथ करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी

पीएम मोदी छात्रों के साथ वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन 7 अप्रैल को शाम 7 बजे होगा. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जाएगा. नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा उनकी परीक्षाएं शुरू होने से पहले हो रही है. पीएम ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है.

इस चर्चा के लिए पंजीकरण 14 मार्च को समाप्त हो गया. चर्चा के दौरान सवाल पूछने के लिए प्रतियोगिता के जरिए छात्रों का चयन किया गया. प्रधानमंत्री के साथ स्कूली छात्रों की ‘परीक्षा पे चर्चा 1.0’ का आयोजन 16 फरवरी, 2018 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था.

पीएम मोदी ने वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘ परीक्षा पे चर्चा’ के तहत मार्च में छात्रों के अलावा अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद कर इस संवाद के दौरान सवाल पूछने वालों का चयन प्रतियोगिता के जरिए किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का चौथा संस्करण आयोजित किया जा रहा है.

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, ‘लोगो की मांग पर ‘परीक्षा पे चर्चा 2021 में इस बार अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी शामिल किया गया है. मैं छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से बड़ी संख्या में परीक्षा पे चर्चा 2021 में हिस्सा लेने की अपील करता हूं. ’

छात्रों के लिये प्रतियोगिता के संबंध में ये पांच विषय रखे गए थे
-इनमें पहला विषय ‘परीक्षा को त्योहारों की तरह मनाएं’ है और इसके तहत छात्रों को अपने पसंदीदा विषय के एक त्योहार को दर्शाने वाला दृश्य बनाना है .
-दूसरा विषय ‘अतुल्य भारत, यात्रा और अन्वेषण है’ और इसके तहत छात्र कल्पना करें कि उनका दोस्त तीन दिनों के लिए आपके शहर में घूमने आ रहा है और उन्हें देखने के स्थान, स्वादिष्ट भोजन, यादगार पलों के तहत तीन श्रेणियों में यह बताना है कि वे इसे कैसे यादगार बना पाएंगे?
-तीसरा विषय एक यात्रा समाप्त होती है, दूसरी की शुरुआत होती है’ से संबंधित है . इसके तहत छात्र अपने स्कूल के जीवन के सबसे यादगार अनुभवों का वर्णन अधिकतम 1500 शब्दों में करें .
-चौथा विषय ‘आकांक्षाएं और उन्हें पूरा करना’ है और इसके तहत छात्रों को 1500 शब्दों में यह बताना है कि यदि संसाधनों या अवसरों की कोई कमी न हो, तो वे समाज के लिए क्या करेंगे और क्यों?
-पांचवा विषय ‘आभारी रहें’ है और इसके अंतर्गत छात्रों को अधिकतम 500 शब्दों में उन लोगों के लिए ‘आभार कार्ड’ लिखना है जिनके वे आभारी हैं.

Exit mobile version