यूपी में मुलायम का गढ़ कहे जाने वाली मैनपुरी की करहल विधानसभा हॉट सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है. बूथ कैप्चरिंग के मामले को लेकर यहां के एक गांव जसवंतपुर में बुधवार को पुनर्मतदान होगा.
प्रेक्षक की रिपोर्ट पर निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच 23 फरवरी को सुबह सात बजे से मतदान कराया जाएगा. इसको लेकर प्रशासनिक अमला दिनभर तैयारियों में जुटा रहा.
प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर मतदान के दौरान बूथ कैप्चरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने शिकायत की थी. इसके बाद प्रेक्षक करहल चंद्र कुमार जमातिया ने पुनर्मतदान की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी थी. निर्वाचन आयोग के आदेश पर बुधवार को जसवंतपुर में पुनर्मतदान कराया जाएगा.
बूथ पर पुनर्मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया जसवंतपुर स्थित मतदेय स्थल 266 पर बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू कराया जाएगा. इसके लिए मंगलवार देर शाम तक पोलिंग पार्टी पहुंच गई है.
पूरी मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता को लेकर वेबकास्टिंग के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे. इसके साथ-साथ अर्धसैनिक बल और पुलिस बल तैनात रहेगा. 22 फरवरी को पोलिंग पार्टी की रवानगी और ईवीएम आदि उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी और कर्मचारी चुनावी तैयारी करने में जुटे रहे.