विधानसभा चुनाव: असम में 82.29% मतदान, जानिये बंगाल और अन्य राज्यों का हाल

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मंगलवार सुबह 7 बजे से पांचों राज्यों की 475 सीटों पर वोटिंग हुई. बंगाल और तमिलनाडु में तीसरे फेज की वोटिंग हुई तो वहीं पर असम में अंतिम चरण के लिए मतदान कराया गया. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तीसरा चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आमने-सामने हैं.

पश्चिम बंगाल चुनाव के तीसरे चरण में तीन जिलों में 31 सीटें हैं. दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली शामिल हैं. असम, पश्चिम बंगाल, केरल, पुदुचेरी और तमिलनाडु में मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखा गया. शाम 7:11 बजे तक असम में 82.29%, केरल में 70.04%, पुदुचेरी में 78.13%, तमिलनाडु 65.11% और पश्चिम बंगाल में 77.68% मतदान हुआ है. इस बीच कई जगह से हिंसा की खबरें भी सामने आईं.

विभिन्न राज्यों में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में शाम 5:34 बजे तक असम में 78.94%, केरल में 69.95%, पुदुचेरी में 77.90%, तमिलनाडु 63.47% और पश्चिम बंगाल में 77.68% मतदान हुआ है. तमिलनाडु में डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधी ने पीपीई किट पहनकर मायलापुर चेन्नई के पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

चुनाव आयोग ने छह से सात बजे तक का समय कोविड 19 पॉजीटिव मरीजों के मतदान के लिए रखा है. बता दें कि कनिमोझी की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था.

इन सबके बीच केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि बीजेपी जीत का सपना देखे. इस दफा एक सीट पर मिली जीत पर भी ब्रेक लगा देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह देखेंगे कि यूडीएफ ने किस हद तक बीजेपी की मदद की है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 78.5 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं, जिन्हें 205 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करना है. प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा नेता स्वप्न दासगुप्ता, तृणमूल कांग्रेस के मंत्री आशिमा पात्रा, माकपा नेता कांति गांगुली प्रमुख नेता हैं. जिन 31 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें से 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 30 सीटें जीती थीं और कांग्रेस हावड़ा जिले की अमता विधानसभा सीट ही जीत पायी थी.

असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में नेडा के संयोजक और राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित 337 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में सील हो जाएगा. चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले उम्मीदवार अंतिम समय तक प्रचार करते रहे. इनमें 25 महिला प्रत्याशी भी हैं.

तमिलनाडु विधानसभा की 234 सीटों के लिए 6.28 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. यहां 3998 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं. राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच है.

केरल में इस बार 2.74 करोड़ मतदाता राज्य विधानसभा की 140 सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरे 957 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के कुल मतदाताओं में 1,32,83,724 पुरुष, 1,41,62,025 महिला और 290 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

Topics

More

    उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

    उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    Related Articles