विधानसभा चुनाव: असम में 82.29% मतदान, जानिये बंगाल और अन्य राज्यों का हाल

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मंगलवार सुबह 7 बजे से पांचों राज्यों की 475 सीटों पर वोटिंग हुई. बंगाल और तमिलनाडु में तीसरे फेज की वोटिंग हुई तो वहीं पर असम में अंतिम चरण के लिए मतदान कराया गया. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तीसरा चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आमने-सामने हैं.

पश्चिम बंगाल चुनाव के तीसरे चरण में तीन जिलों में 31 सीटें हैं. दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली शामिल हैं. असम, पश्चिम बंगाल, केरल, पुदुचेरी और तमिलनाडु में मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखा गया. शाम 7:11 बजे तक असम में 82.29%, केरल में 70.04%, पुदुचेरी में 78.13%, तमिलनाडु 65.11% और पश्चिम बंगाल में 77.68% मतदान हुआ है. इस बीच कई जगह से हिंसा की खबरें भी सामने आईं.

विभिन्न राज्यों में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में शाम 5:34 बजे तक असम में 78.94%, केरल में 69.95%, पुदुचेरी में 77.90%, तमिलनाडु 63.47% और पश्चिम बंगाल में 77.68% मतदान हुआ है. तमिलनाडु में डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधी ने पीपीई किट पहनकर मायलापुर चेन्नई के पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

चुनाव आयोग ने छह से सात बजे तक का समय कोविड 19 पॉजीटिव मरीजों के मतदान के लिए रखा है. बता दें कि कनिमोझी की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था.

इन सबके बीच केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि बीजेपी जीत का सपना देखे. इस दफा एक सीट पर मिली जीत पर भी ब्रेक लगा देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह देखेंगे कि यूडीएफ ने किस हद तक बीजेपी की मदद की है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 78.5 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं, जिन्हें 205 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करना है. प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा नेता स्वप्न दासगुप्ता, तृणमूल कांग्रेस के मंत्री आशिमा पात्रा, माकपा नेता कांति गांगुली प्रमुख नेता हैं. जिन 31 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें से 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 30 सीटें जीती थीं और कांग्रेस हावड़ा जिले की अमता विधानसभा सीट ही जीत पायी थी.

असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में नेडा के संयोजक और राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित 337 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में सील हो जाएगा. चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले उम्मीदवार अंतिम समय तक प्रचार करते रहे. इनमें 25 महिला प्रत्याशी भी हैं.

तमिलनाडु विधानसभा की 234 सीटों के लिए 6.28 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. यहां 3998 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं. राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच है.

केरल में इस बार 2.74 करोड़ मतदाता राज्य विधानसभा की 140 सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरे 957 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के कुल मतदाताओं में 1,32,83,724 पुरुष, 1,41,62,025 महिला और 290 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी के दो जवान शहीद

नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से...

Ind Vs Nz: बेंगलुरु टेस्ट रोमांचक मोड़ पर, न्यूजीलैंड को अंतिम दिन बनाने होंगे 107 रन

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा...

उत्तराखंड स्थापना दिवस विशेष: 24 साल के सफर में आधी आबादी ने भरी ऊंची उड़ान

देहरादून| पृथक उत्तराखण्ड राज्य के गठन में महिलाओं की...

Topics

More

    Ind Vs Nz: बेंगलुरु टेस्ट रोमांचक मोड़ पर, न्यूजीलैंड को अंतिम दिन बनाने होंगे 107 रन

    भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा...

    उत्तराखंड स्थापना दिवस विशेष: 24 साल के सफर में आधी आबादी ने भरी ऊंची उड़ान

    देहरादून| पृथक उत्तराखण्ड राज्य के गठन में महिलाओं की...

    तत्काल प्रभाव से हटाएं गए झारखंड के डीजीपी, ईसीआई ने दिए निर्देश

    भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक...

    हरिद्वार: धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन, अवैध मजार धवस्त

    उत्तराखंड में एक बार फिर धामी सरकार का जोरदार...

    Related Articles