नैनीताल से दिल्ली का सफर अब और सुविधाजनक होने वाला है. हल्द्वानी-दिल्ली रूट पर 6 वॉल्वो बसों का संचालन शुरू हो गया है.
इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. हल्द्वानी-दिल्ली के बीच साधारण बसों का संचालन काफी पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन वॉल्वो ना चलने की वजह से यात्री परेशान थे.
अब इस रूट पर वॉल्वो बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. वॉल्वो की आवाजाही का समय और किराया तय हो चुका है. आज से दिल्ली-हल्द्वानी रूट पर वॉल्वो बस सेवा की शुरुआत हो गई. उत्तराखंड परिवहन निगम के इस फैसले से यात्री राहत महसूस कर रहे हैं.
हल्द्वानी-दिल्ली रूट पर रोडवेज बस सेवा का संचालन पहले से किया जा रहा है. अब यहां के यात्री साधारण रोडवेज बसों के अलावा वॉल्वो से भी सफर कर सकेंगे.
एसी बसों का संचालन शुरू होने से सफर आरामदायक बनेगा. चलिए अब आपको वॉल्वो बस के किराये के बारे में बताते हैं.
परिवहन निगम ने हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 819 रुपये का किराया तय किया है. दिल्ली सरकार ने अभी क्योंकि सिर्फ 50 फीसदी बसों को एंट्री की अनुमति दी है. इसलिए उत्तराखंड से बसें सीमित संख्या में ही दिल्ली के आनंद विहार डिपो भेजी जा रही हैं.
जिन छह वॉल्वो बसों का संचालन शुरू हुआ है, उनका टाइम टेबल भी नोट कर लें. हल्द्वानी से पहली वॉल्वो बस सुबह 8 बजे दिल्ली के लिए निकलेगी.
दूसरी बस सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर और तीसरी बस सुबह दस बजे निकलेगी.