भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को फिर हराया, नॉर्वे चेस में टॉप पर पहुंचे

भारतीय ग्रैंडमास्टर और शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है. आनंद ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में क्लासिकल सेक्शन के 5वें राउंड में यह जीत हासिल की.

अब वह इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. आनंद ने कार्लसन को रोमांचक आर्मेगडन (सडन डेथ गेम) मे हराया. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया रेग्युलर मैच 40 मूव्स के साथ ड्रॉ रहा.

आर्मेगडन के दौरान आनंद अपने पुराने अंदाज में नजर आए और 50 मूव्स में विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया. अब कार्लसन के पास कुल 9.5 पॉइंट्स हैं और वह इस टूर्नामेंट में फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं.

भारतीय ग्रैंडमास्टर और शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है. आनंद ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में क्लासिकल सेक्शन के 5वें राउंड में यह जीत हासिल की. अब वह इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. आनंद ने कार्लसन को रोमांचक आर्मेगडन (सडन डेथ गेम) मे हराया. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया रेग्युलर मैच 40 मूव्स के साथ ड्रॉ रहा.

आर्मेगडन के दौरान आनंद अपने पुराने अंदाज में नजर आए और 50 मूव्स में विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया. अब कार्लसन के पास कुल 9.5 पॉइंट्स हैं और वह इस टूर्नामेंट में फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं.

आनंद ने नॉर्वे चेस टूर्नामेंट के ब्लिट्ज वर्ग में भी मैग्नस कार्लसन को हराया था. तब आनंद ने कार्लसन को हराकर 7वें दौर में चौथा स्थान हासिल किया था. आपको बता दें कि नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में क्लासिक राउंड ड्रॉ होने की स्थिति में आर्मेगडन यानी सडन डेथ राउंड खेला जाता है.











मुख्य समाचार

राशिफल 10-04-2025: क्या कहते आपके आज के सितारे, जानिए

मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है...

विज्ञापन

Topics

More

    राशिफल 10-04-2025: क्या कहते आपके आज के सितारे, जानिए

    मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है...

    Related Articles