Ind Vs SL: कोहली को टी20 सीरीज के लिए दिया जा सकता है आराम, दिग्गज की होगी वापसी

टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से तीन टी20 और 2 टेस्ट मैच की सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज के लिए जल्द टीम की घोषणा होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली को टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है.

हालांकि वे टेस्ट सीरीज खेलेंगे. विराट ने अभी 99 टेस्ट खेले हैं. ऐसे में वे सीरीज के पहले मैच में 100 टेस्ट खेलने का इतिहास रचेंगे. इस बीच ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा फिट हो चुके हैं. उनकी श्रीलंका सीरीज से वापसी हो सकती है.

क्रिकबज की खबर के अनुसार, रवींद्र जडेजा लखनऊ पहुंच चुके हैं. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला यहीं होना है. वे अभी क्वारंटाइन में है. कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वे टीम से जुड़ेंगे. जडेजा ने नवंबर 2021 के बाद से टेस्ट का कोई मुकाबला नहीं खेला है.

इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो सकती है. वे वेस्टइंडीज सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से जीती. टीम टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है.

विराट कोहली ने पिछले महीने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. रोहित शर्मा जल्द टेस्ट टीम के भी कप्तान बनने जा रहे हैं. इससे पहले उन्हें टी20 और वनडे टीम की कमान दी जा चुकी है.

हालांकि वनडे टीम की कप्तानी छीने जाने के बाद कोहली और बीसीसीआई के बीच मतभेद की बातें सामने आई थीं. श्रीलंका सीरीज के दौरान टीम को एक डे-नाइट टेस्ट भी खेलना है.

टीम इंडिया और श्रीलंका सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20: 24 फरवरी (लखनऊ)

दूसरा टी20: 26 फरवरी (धर्मशाला)

तीसरा टी20: 27 फरवरी (धर्मशाला)

पहला टेस्ट: 4 से 8 मार्च (मोहाली)

दूसरा टेस्ट (डे-नाइट): 12 से 16 मार्च (बेंगलुरु)



मुख्य समाचार

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

Topics

More

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles