मोहाली| श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को 8 हजार रन पूरे कर लिए. विराट इस मुकाम पर पहुंचने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 100 टेस्ट मैच की 169वीं पारी खेलते हुए हासिल की.
इस मुकाम पर पहुंचने के लिए विराट को 38 रन दर की दरकार थी. जिसे उन्होंने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में ही हासिल कर लिया. पहली टेस्ट की पहली पारी के 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही विराट ने भागकर एक रन पूरा किया उसके साथ ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे हो गए.
उन्होंने ये रन 50.36 * के औसत से बनाए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 28 अर्धशतक और 27 शतक निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254* रन रहा है.
विराट कोहली 100 टेस्ट मैच में 8 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बन हए हैं. 100 टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है.
द्रविड़ ने 100 टेस्ट की 169 पारियों में 57.79 की औसत से 8,553 रन बनाए थे. वहीं दूसर पायदान पर काबिज सहवाग ने 174 पारियों में 8487 रन बनाए थे. तीसरे पायदान पर काबिज गावस्कर100 टेस्ट में 8,479 और सचिन तेंदुलकर 8,405 रन बनाए थे. वहीं विराट के खाते में 8,007 रन दर्ज हो गए हैं.
विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़ने से 5 रन के अंतर से चूक गए. पारी के 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट लसिथ एम्बुलदेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 76 गेंद में 5 चौके की मदद से 45 रन बनाए. तीसरे विकेट के लिए उनके और हनुमा विहारी के बीच 155 गेंद में 90 रन की साझेदारी हुई.