इंस्टाग्राम पर भी किंग बने विराट कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय बने

क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली पिछले 2 सालों से कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह धमाल मचा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. इतने फॉलोअर्स वाले वह भारत के पहले शख्स हैं.

फॉलोअर्स के इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के भी पहले क्रिकेटर हैं. यही नहीं, वह ओवरऑल सभी खेलों के प्लेयर्स में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनसे आगे केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी हैं.

पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस वक्त सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें 45 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके बाद अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी का नाम आता है. मेसी के 33 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. विराट यहां 20 करोड़ फॉलोअर्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं. ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार 17.5 करोड़ फॉलोअर्स के साथ कोहली के बाद आते हैं.

विराट कोहली पिछले दो साल से लय में नहीं हैं. शतक लगाए हुए उन्हें ढाई साल हो चुके हैं. उन्होंने आखिरी बीर नवंबर 2019 में शतक लगाया था. यह शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ठोंका था. इसके बाद से उनके शतक का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है.

आउट ऑफ फॉर्म होने के चलते ही उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी गंवानी पड़ी है. पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के पहले उन्होंने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद उनसे वनडे टीम की कप्तानी भी छीन ली गई. इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी को भी अलविदा कह दिया.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles