चेन्‍नई में विशाल जीत दर्ज करके कोहली ने की माही के रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में कोहली रहे आगे

चेन्‍नई| विराट कोहली ने मंगलवार को कप्‍तान के रूप में अपने खाते में एक खास उपलब्धि दर्ज करा ली है. विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने चेन्‍नई में इंग्‍लैंड को दूसरे टेस्‍ट में 317 रन के विशाल अंतर से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की.

इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने एमएस धोनी के टीम इंडिया में 21 टेस्‍ट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इसी के साथ विराट कोहली टीम इंडिया में टेस्‍ट क्रिकेट में संयुक्‍त रूप से सबसे सफल कप्‍तान बन गए हैं.

याद दिला दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 329 रन बनाए. जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी 134 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 195 रन की बढ़त मिली थी.

इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए और इंग्‍लैंड को 482 रन का लक्ष्‍य दिया. चौथे दिन इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 54.2 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्‍ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में खेला जाएगा. यह डे/नाइट टेस्‍ट होगा.

भारत में टेस्‍ट कप्‍तानी रिकॉर्ड

विराट कोहली – मैच-28, जीत-21, हार-2, ड्रॉ-5
एमएस धोनी- मैच-30, जीत-21, हार-3, र्डॉ-6

इस मामले में कोहली रहे आगे
विराट कोहली धोनी से हालांकि मैच के मामले में आगे रहे हैं. धोनी ने जहां 30 टेस्‍ट मैचों में कप्‍तानी करते हुए 21वीं जीत दर्ज की थी. वहीं विराट कोहली ने यह सफलता 28वें टेस्‍ट मैच में ही हासिल की.

विराट कोहली ने बतौर कप्‍तान भले ही बड़ी उपलब्धि हासिल की हो, लेकिन बतौर बल्‍लेबाज उन्‍हें अपने शतक का इंतजार है. कोहली ने आखिरी टेस्‍ट शतक नवंबर 2019 में आया था. बहरहाल, विराट कोहली ने भारतीय कप्‍तान के रूप में 450 दिनों के बाद पहली टेस्‍ट जीत दर्ज की. इससे पहले उनकी कप्‍तानी में भारत ने बांग्‍लादेश को ईडन गार्डन्‍स पर मात दी थी.

वैसे, अगर भारतीय कप्‍तानों का घरेलू जमीन पर प्रदर्शन देखा जाए तो विराट कोहली ने इसमें मोहम्‍मद अजरूद्दीन की बराबरी की जबकि एमएस धोनी से पीछे हैं. इस मामले में धोनी 74 जीत के साथ टॉप पर हैं. विराट कोहली और मोहम्‍मद अजहरूद्दीन 53 जीत के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं.
टीम इंडिया की तरफ से डेब्‍यू करने वाले अक्षर पटेल ने भी दमदार प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में 60 रन देकर पांच विकेट झटके. टेस्‍ट डेब्‍यू में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले अक्षर पटेल 9वें भारतीय गेंदबाज बने. दिलीप दोशी (6/103 vs ऑस्ट्रेलिया, 1979) के बाद ऐसा करने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर.


मुख्य समाचार

ईरान का अमेरिका से परमाणु समझौते पर बयान: ‘यदि मांगें वास्तविक हों तो संभव’

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने शुक्रवार को...

केदारनाथ धाम 2 मई को, बद्रीनाथ धाम 4 मई को खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए

उत्तराखंड के चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर...

कैमरे में कैद: दिल्ली में इमारत गिरने से मचा हड़कंप, 4 की मौत

नई दिल्ली के एक व्यस्त इलाके में बुधवार को...

मसूरी बस हादसा: दिल्ली से आ रही बस कमानी टूटने से पलटी

18 अप्रैल 2025 को सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी...

विज्ञापन

Topics

More

    केदारनाथ धाम 2 मई को, बद्रीनाथ धाम 4 मई को खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए

    उत्तराखंड के चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर...

    मसूरी बस हादसा: दिल्ली से आ रही बस कमानी टूटने से पलटी

    18 अप्रैल 2025 को सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी...

    Related Articles