उत्तराखंड में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर विजलेंस टीम की छापेमारी कार्यवाही की है. विजलेंस टीम ने कॉर्बेट पार्क में हुए अवैध निर्माण और अवैध कटान को लेकर यह छापेमारी की है.
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान हरक सिंह रावत ने पुष्कर सिंह धामी को अब तक का सबसे खराब मुख्यमंत्री बताया था. जिसके बाद ही हरक सिंह रावत पर विजलेंस टीम ने छापेमारी की है.