ताजा हलचल

नही रहे मन की आवाज-प्रतिज्ञा के ‘सज्जन सिंह’ अनुपम श्याम, लंबी बीमारी के बाद निधन

0

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम का रविवार देर रात लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. अनुपम ने कई फिल्मों के साथ धारावाहिकों में भी काम किया था. अभी कुछ महीने पहले भी उन्हें बीमारी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी.

उनकी मदद के लिए फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेई, सोनू सूद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे आए थे. अस्पताल से जरूर वे डिस्चार्ज हो गए थे लेकिन उनकी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हो रहा था. अनुपम श्याम को लेकर कहा जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे.

अब मल्टिपल ऑर्गन फेलियर के कारण उनका निधन हो गया‌. अभिनेता अभी 63 साल के थे. छोटे पर्दे पर ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से मशहूर हुए अनुपम श्याम पिछले साल से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. अनुपम श्याम का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था.

ये मुख्यत: विलेन का किरदार निभाने के लिए जाने जाते थे. इन्होंने मन की आवाज-प्रतिज्ञा, नाम के टीवी सीरियल से नाम कमाया और फिर सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गए. इन्होंने स्लमडॉग मिलेनियर, बैंडिट क्वीन, लज्जा, बाजार जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version