मुंबई| कोरोना के इस दौर में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपने फार्म हाउस पर चैन की जिंदगी जी रहे हैं. ऐसे में धर्मेंद्र कभी अपने फार्म पर उगी सब्जियों को धोते हुए तो कभी अपने फार्म में ट्रैक्टर पर खेती करते हुए अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं.
मंगलवार को धर्मेंद्र ने अपने फार्म हाउस का एक खूबसूरत नजारा सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उनके आंगन में मोरनी नजर आ रही है. धर्मेंद्र ने इस अजीब इत्तेफाक का जिक्र किया है कि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोर को दाना खिलाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया.
धमेंद्र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या इत्तेफाक है… कल मोदी जी के आंगन में मोर नाचते हुए दिखा.. आज मेरे आंगन में. जंगल से एक मोरनी चली आई. वीडियो भी नहीं ले पाया, उड़ गई. हम इंतजार करेंगे..’
What a coincidence…. kal Modi ji ke aangan mein मोर naachte dekha…aaj mere aangan mein….. jungle se ikk मोरनी chali aye ….. video bhi nehi le paaya …. ud gai …. hum intzaar karein ge …….. pic.twitter.com/6EfaXbKrfu
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 25, 2020
बता दें कि पीएम मोदी ने दो दिन पहले ही अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह राष्ट्रीय पक्षी मोर को हाथों से दाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, जब पीएम मोदी सुबह की अपनी सैर कर रहे हैं, तभी वहीं पास में मोर अपने पंख फैलाए नजर आ रहा है.
भोर भयो, बिन शोर,
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2020
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।
रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज। pic.twitter.com/Dm0Ie9bMvF
धर्मेंद्र इससे पहले अपने फार्म हाउस के देसी जीवन के कई दिलचस्प वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं.