उत्तराखंड में 01 मई से 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण अभियान खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है. क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से टीके की मांग केंद्र को भेज दी गई थी, लेकिन अभी तक केंद्र से टीके की खेप नहीं मिल पाई है.
टीका मिलने के बाद ही टीकाकरण अभियान शुरू हो पाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू करने के लिए एक सप्ताह का समय लगने का अनुमान लगाया है.
शुक्रवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि प्रदेश में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों को कोविड वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से 122108 कोविशील्ड डोज और भारत बायो टेक से 42 हजार 370 कोवैक्सीन डोज की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए केंद्र को वैक्सीन की मांग भेज दी गई है.
टीके मिलने के बाद ही प्रदेश में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो पाएगा. वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि टीके की खेप मिलने में एक सप्ताह का समय लग सकता है.
नेगी ने कहा कि सरकार की ओर से आम जनता तक पहुंचने के लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है. जिसकी कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है.
ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को लाभ दिया जा रहा है. वर्तमान में प्रतिदिन करीब 900 की ओपीडी हो रही है. दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को घर बैठे ही विशेेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श मिल रहा है.
इसके साथ 104, ई-संजीवनी और व्हाट्सअप कॉल पर प्रतिदिन करीब दो हजार कॉल आ रही हैं. कोविड संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एम्स एवं सेवानिवृत्त चिकित्सकों से भी मदद ली जा रही है.