देश

22 अगस्त से यूपी पूरी तरह होगा अनलॉक, रविवार की बंदी भी हो जाएगी खत्म

0

दो दिनों बाद उत्तर प्रदेश पूरी तरह से अनलॉक हो जाएगा. 22 अगस्त से रविवार को बंदी भी खत्म हो जाएगी. इसी दिन भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन भी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में आदेश दे दिए हैं. जल्द ही शासन की ओर से इस बाबत विस्तृत दिशा-निर्देश जारी हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब से सभी शहरों/बाजारों/उद्योगों/कारखानों में कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए.

इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए. हालांकि अनलॉक होने के बावजूद प्रदेश में सरकार संक्रमण से बचाव को लेकर सजगता बरतती रहेगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 23 अगस्त 2021 से खोले जाएंगे. वहीं, कक्षा 9 से 12 के लिए 12 अगस्त 2021 से ही ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हैं.

यूपी सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर राज्य में कोरोना की स्थिति बिगड़ती है तो स्कूल फिर से बंद कर दिए जाएंगे. सरकार ने यह भी कहा है कि छात्रों के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी.

इस प्रकार छात्रों के पास अभी भी ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने का विकल्प होगा.यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के अनुसार, राज्य में महामारी की स्थिति के आधार पर स्कूल बंद हो सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version