उत्तरकाशी के जवान की लेह लद्दाख में मौत, सीएम धामी ने जताया शोक, आज गाँव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

भारतीय सेना की 14वीं बटालियन में लेह लद्दाख सीमा पर तैनात उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के श्रवण कुमार चौहान का निधन हो गया। श्रवण की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें सेना द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया।

श्रवण कुमार चौहान, जो शूरवीर चौहान के पुत्र थे, उनके निधन की खबर से पूरे गांव और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। श्रवण का पार्थिव शरीर आज सुबह चंडीगढ़ लाया गया है, जिससे उनके परिवार और गांव में गम का माहौल है।

चंडीगढ़ से भारतीय सेना की एंबुलेंस द्वारा सड़क मार्ग के जरिए मृतक जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सरनौल भेजा जाएगा। जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह राणा के अनुसार, श्रवण चौहान परिवार के पांच भाई-बहनों में चौथे स्थान पर थे। उनके परिवार में एक बड़ा भाई और एक छोटा भाई भी सेना में भर्ती हैं।

मुख्य समाचार

धूप खिलते ही टूटने लगे उत्तराखंड में ग्लेशियर, तवाघाट-लिपूलेख मार्ग बंद

उत्तर भारत में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है. इसी...

Topics

More

    मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्म गोखूल ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान...

    Related Articles