उत्तराँचल टुडे विशेष: साल 1965 में हेमा मालिनी ने साउथ फिल्मों से की अपने करियर की शुरुआत

हेमा मालिनी ने साउथ फिल्मों से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1965 में फिल्म ‘पांडवा वनवासम’ में उन्होंने एक छोटा सा किरदार निभाया था. उसके बाद बड़े सपने लेकर हिंदी सिनेमा की ओर रुख किया. हेमा मालिनी ने साल 1969 में राजकपूर के साथ फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन हेमा मालिनी को उनके किरदार और अभिनय के लिए काफी तारीफ मिली थीं. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में देव आनंद और ‘तुम हसीन मैं जवान’ में धर्मेंद्र के अपोजिट कास्ट कर लिया गया था.

दोनों ही फिल्म सुपरहिट साबित हुईं. उन्होंने सीता और गीता, शोले, प्रेम नगर, सत्ते पे सत्ता, ड्रीम गर्ल, क्रांति, खुशबू और किनारा, नसीब जैसी तमाम फिल्मों में शानदार अभिनय किया. 70 के दशक में हेमा मालिनी को बॉलीवुड ने ड्रीम गर्ल के नाम से नवाजा. बता दें कि हेमा मालिनी अपने समय की उन गिनी-चुनी एक्ट्रेस में शामिल थीं जिन्होंने ‘बेल बॉटम और शर्ट पहन’ कर फिल्म की शूटिंग की थी.

ड्रीम गर्ल अपने दौर की सर्वाधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्‍होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ 15 फिल्मों में अभिनय किया. इसके अलावा उन्‍होंने शशि कपूर, शम्मी कपूर, संजीव कुमार, देव आनंद, जीतेंद्र, अमिताभ बच्चन और अन्य प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ भी काम किया. उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर कपूर फैमिली की दो जनरेशन्स के साथ काम किया है. हेमा ने राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के साथ रोमांस किया है. इसके अलावा हेमा मालिनी ने कुछ फिल्मों को निर्देशित भी किया. हेमा ने कई फिल्मों में यादगार रोल निभाए. शोले फिल्म में उनके निभाए गए ‘बसंती’ का किरदार आज भी दर्शक नहीं भूल पाए हैं. ऐसे ही साल 2002 में आई फिल्म ‘बागवान’ में भी अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

साल 1980 में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने धर्म बदलकर की थी शादी

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के न जाने कितने किस्से मशहूर हैं. उस दौरान दोनों की आशिकी की खबरें सुर्खियों में छाई रहती थी. हेमा और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर हुई थी. इसके बाद इस जोड़ी ने 40 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया उस समय फिल्मी पर्दे की ये जोड़ी धर्मेंद्र-हेमा मालिनी के नाम से प्रसिद्ध हुई.

धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा ‌. लेकिन इस रिश्ते से हेमा मालिनी के पिता खुश नहीं थे. इसलिए वो हर पल हेमा के साथ रहते थे ताकि धर्मेंद्र से न मिल पाएं. दरअसल हेमा मालिनी के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी का नाम शादीशुदा धर्मेंद्र के साथ जोड़ा जाए, इसलिए हेमा के साथ शूटिंग पर परिवार का कोई न कोई सदस्य हमेशा रहता था, आखिरकार दोनों ने शादी का फैसला किया. लेकिन धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, ऐसे में हेमा मालिनी से शादी करने के लिए दोनों ने पहले अपना ‘धर्म परिवर्तन’ किया था.

धर्म परिवर्तन के वक्त हेमा मालिनी ने अपना नाम आयशा रखा और धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान कर लिया था. वर्ष 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ शादी कर ली. हेमा मालिनी की दो पुत्री हैं, ईशा और अहाना हैं. हेमा ने अपनी दोनों पुत्रियों की शादी कर दी है. अभिनेत्री अपने फिटनेस को लेकर सक्रिय रहती हैं.

हेमा मालिनी 2004 में राज्यसभा में सांसद के रूप में भाजपा में शामिल हुईं. मार्च 2010 में उन्‍हें भाजपा की महासचिव नियुक्त किया गया. साल 2014 में उन्‍हें उत्तर प्रदेश के मथुरा संसदीय सीट से लोकसभा सदस्य के रूप में चुना गया था. 2019 के लोकसभा चुनावों में भी उन्‍हें मथुरा से फिर जीत हासिल हुई. 50 साल से अधिक अपने फिल्मी करियर के बाद भी आज भी प्रशंसकों के बीच ‘ड्रीमगर्ल’ बनी हुईं हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

Topics

More

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles