देहरादून: यूट्यूबर लता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून के थाना पटेल नगर के चंद्रबनी इलाके में यूट्यूबर लता अधिकारी के सुसाइड की खबर सामने आई है. लता अधिकारी ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में ले लिया है.

इसी के साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर लता अधिकारी देहरादून के पटेल नगर के चंद्रबनी इलाके में रहती थी और लता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला.

यूट्यूबर लता अधिकारी को लेकर पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है. पुलिस प्रथम दृष्टया केस को आत्महत्या मानकर ही चल रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लता अधिकारी की 22 साल की उम्र थी और लता ने बीकॉम में ग्रेजुएशन कर रखी थी. लता अधिकारी ने यूट्यूब पर एक चैनल बना रखा था, जिस पर लता अधिकारी वीडियो बनाकर डालती थी.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शनिवार सुबह को जब लता अधिकारी कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों को शक हुआ. परिजन उसे उठाने के लिए गए तो कमरे से कोई आवाज नहीं आई. कमरे का दरवाजा खटखटाने के बाद भी लता ने कोई जवाब नहीं दिया. परिजनों ने इसके बाद खिड़की खोलकर अंदर देखा तो लता का शव फांसी पर लटका हुआ था. यह देखकर परिजनों ने शोर मचा दिया और शव को नीचे उतारा. मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है. कहा जा रहा है कि लता अपने यूट्यूब चैनल को लेकर परेशान थी कि उसका यूटयूब चैनल नहीं चल रहा था. पर घट रहे फोलोअर्श

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles