उत्‍तराखंड

बसपा संगठन में अहम बदलाव, मुनकाद अली से ली गई उत्तराखंड की जिम्मेदारी वापस

बसपा सुप्रीमो मायावती
Advertisement

बहुजन समाज पार्टी ने मंडल स्तरीय संगठन में अहम बदलाव कर दिया है. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने फरमान जारी करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली से उत्तराखंड की जिम्मेदारी वापस ले ली है.

नए बदलाव के तहत शम्सुद्दीन राईनी को उत्तराखंड का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है, इसके अलावा राईनी को यूपी में 5 मंडल (सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ मंडल के सेक्टर-2) का मुख्य सेक्टर प्रभारी भी बनाया गया है.

वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा से वाराणसी का प्रभार वापस ले लिया गया है.

वहीं बसपा प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली के पास 4 मंडलों की जिम्मेदारी होगी. मुनकाद के पास अब मिर्जापुर, इलाहाबाद, वाराणसी और आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी रहेगी.

इसके अलावा पूर्व सांसद घनश्याम खरवार गोरखपुर, बस्ती, फैजाबाद और देवीपाटन मंडल की जिम्मेदारी देखेंगे, वहीं राष्ट्रीय महासचिव आरएस कुशवाहा कानपुर, चित्रकूट और झांसी मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं. नौशाद अली और गोरेलाल मिलकर अलीगढ़ और आगरा मंडल का काम देखेंगे.

बसपा संगठन में लखनऊ मंडल में 46 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इसे दो सेक्टर में बांटा गया है. सेक्टर एक की जिम्मेदारी भीमराव अंबेडकर, रामनाथ रावत, विनय कश्यप, महेंद्र सिंह जाटव, डॉ. सुशील कुमार मुन्ना, मो. वसीम, किशनलाल गौतम, विशाल प्रताप राव और आशा राम रावत जिनके पास लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी रहेंगे.

वहीं सेक्टर-2 की जिम्मेदारी शमसुद्दीन राईनी के साथ डॉ. रामकुमार कुरील, हरीश सैलानी, डॉ. विनोद भारती, चंद्रिका प्रसाद गौतम, राकेश कुमार गौतम, जयवीर गौतम, रणधीर बहादुर और मेवालाल वर्मा के पास रहेगी, इस सेक्टर में हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले आते हैं.

Exit mobile version