उत्तराखंड में मानसूनी बारिश जाने का नाम नहीं ले रही है. मौसम के बदलते मिजाज को देखकर मौसम विभाग ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते भूस्खलन की आशंका को देखते हुए फिलहाल चार धाम यात्रा पर भी रोक लगाई गई है. साथ ही, सभी 13 जिलों में सोमवार को शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव एसएस संधू से हालात से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा “चार धाम में बड़ी संख्या में यात्री आए हुए हैं .उनसे भी हमने अनुरोध किया है कि एक-दो दिन भारी बारिश होने की आशंका है और इसलिए अभी यात्रा को टाल दें. उन्होंने आगे कहा इस संबंध में जिला अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को जिलों में पूरी सतर्कता बरतने तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.”
बता दें कि देहरादून, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, ऋषिकेश, कोटद्वार, मसूरी में रात्रि से बारिश हो रही है. उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चिन्यालीसौड के निकट नगुण में भूस्खलन होने से बाधित हो गया था, जिसे सुचारु कर दिया गया है. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी और किसाला के पास अवरुद्ध हो गया है.