उत्‍तराखंड: टिहरी में भूकंप के झटके, 4.5 रही तीव्रता

उत्‍तराखंड में रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके देहरादून, मसूरी से लेकर उत्‍तरकाशी तक महसूस किए गए. बता दें कि रविवार सुबह टिहरी जिले में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए.

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीएम अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र से सभी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना लेने के निर्देश दिये हैं. हालांकि अभी तक कहीं से जान माल की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक उत्तराखंड के भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर और 5 किलोमीटर गहराई में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में रविवार सुबह 8 बजकर 33 मिनट 3 सेकंट बजे भूकंप आया था.

बता दें कि उत्तरकाशी में कई बार भूकंप आ चुका है. इसी वर्ष जुलाई में भी एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके उत्तरकाशी में महसूस किए गए थे. 20 अक्टूबर 1991 को भी यहां भूकंप आया था, जिसमें 800 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग इससे प्रभावित हुए थे.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles