एसटीएफ ने अल्मोड़ा जेल में की छापेमारी, जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और अल्मोड़ा पुलिस के छापे में जिले जेल में बंद दो कैदियों के पास से नगदी,मोबाइल फोन बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स, उगाही,जेल नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये एसटीएफ ने एक साथ कई जगहो पर एक साथ छापेमारी की हैं.

उत्तराखंड एसटीएफ ने वर्ष की चौथी रेड में अल्मोड़ा जेल में बंद महिपाल और अंकित बिष्ट की तलाशी के दौरान एक मोबाइल फ़ोन,एयर फ़ोन,एक सिम और चौबीस हज़ार नगद बरामद किये. महिपाल हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है जबकि अंकित नारकोटिक्स एक्ट के मामले में जेल में बंद है.

जेल के अंदर से नारकोटिक्स का व्यापार कराने का नेटवर्क ध्वस्त करने करने के लिये पौड़ी, कोटद्वार,बड़ोवाला(दून),ऋषिकेश के साथ ही बरेली, शाहजहापुर में अलग-अलग एक साथ रेड की गयी.

बताया गया है कि अभी तक रेड में लाखो रुपये, नारकोटिक्स के साथ बरामद किये गये है. इस गैंग के लिए ऑनलाइन ट्रांसक्शन से पैसे इकट्ठा कर के जेल में पहुचांने वाला भी पौड़ी से गिरफ्तार किया गया है.


मुख्य समाचार

दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना को दी मंजूरी, जानिए क्या होगी पात्रता!

दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे...

Topics

More

    Related Articles