उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सेना का फर्जी आर्मी अफसर, नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी

0
सचिन अवस्थी

शनिवार को उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी आर्मी अफसर को प्रदेश की अस्थायी राजधानी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया. यह आरोपी आर्मी की यूनिफार्म पहने हुए था. इसके बोलने और चलने का तरीका भी अफसर जैसा बना रखा था.

इसे देखने पर कोई नहीं बता सकता कि यह आर्मी का अफसर नहीं है. इस आरोपी का नाम सचिन अवस्थी है. इसके ऊपर आरोप है कि यह युवाओं को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कई सालों से ठगी कर रहा था.

एसटीएफ की पकड़ में आए आरोपी सचिन के पास लैपटॉप में ऐसे दस्तावेज मिले है जो फर्जी नौकरी देने से संबंधित हैं .

साथ ही आर्मी की यूनिफार्म, आईकार्ड , आदि उपकरण भी बरामद हुए है. एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कई लोगों को आर्मी में नौकरी देने का झांसा देकर ठगी की है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version