कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद राज्य में आचार संहिता हटी, देखें आदेश

देहरादून| उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अब प्रदेश में आचार संहिता खत्म हो गई है. निर्वाचन आयोग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं. आचार संहिता हटने के बाद अब विकास के कार्य गति पकड़ सकेंगे.

आदेश के तहत भारत निर्वाचन आयोग के प्रेसनोट संख्या-ECI/PN/3/2022 दिनांक 8 जनवरी 2022 द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य में आदर्श आचार संहित प्रभावी हो गयी थी.

आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार समस्त सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना परिणाम घोषित किये गये है. आयोग के उक्त पत्र दिनांक 11 मार्च 2022 के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात दिनांक 11 मार्च 2022 को आदर्श आचार सहिता निष्प्रभावी हो गयी है.

अतः आयोग के उक्त दिशा-निर्देशों से अपने अधीनस्थ समस्त विभाग/कार्यालयों, आदि को निर्देशित करने का कष्ट करें.

Exit mobile version