उत्‍तराखंड

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द- 12वीं की स्थगित

सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

उत्तराखडं बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर एक जून 2021 के बाद सरकार फैसला करेगी.

देहरादून: कोरोना के लगातार तेजी से बढ़ रहें संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और स्थगित करने का सिलसिला जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण उत्तराखंड सरकार ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रद्द कर दिया है, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में परिस्थितियों के हिसाब से 1 जून 2021 के बाद फैसला लिया जाएगा.

यह आदेश राज्य के शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सचिव के प्रस्ताव के बाद दिए हैं. यह फैसला सीबीएसई बोर्ड की तर्ज कर मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने लिया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यूपी, एमपी और राजस्थान सहित कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका है.

वहीं कई राज्यों में 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द भी किया गया है. इस क्रम में अब उत्तराखंड में भी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया गया है.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चार मई से शुरू होनी थीं.

अब इस इस पर फैसला एक जून या उसके बाद लिया जाएगा. इसके अलावा कई राज्यों में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किए जानें का भी निर्णय किया गया है.

Exit mobile version